नगर पंचायत पयागपुर में ताला देख भड़के सफाई कर्मी

Breaking

 

रिपोर्टर कृष्ण चंद्र शुक्ला

स्गल: नगर पंचायत पयागपुर कार्यालय सहायक एवं सफाई कर्मी सहित लोगों ने नगर पंचायत ऑफिस के बाहर बैठे धरना पर

एंकर : नगर पंचायत पयागपुर बीते ढाई साल पहले नवसृजित नगर पंचायत पयागपुर के कर्मचारियों ने कार्य के सामने विरोध व धरना प्रदर्शन किया।हाल ही में नगर पंचायत का चुनाव हुआ था, जिसमें समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को विजय मिली थी।ढाई साल पहले स्थापित नव सृजित नगर पंचायत पयागपुर में लगभग एक दर्जन सहायक लिपिक व एक दर्जन सफाईकर्मी न्यूक्त किए गये थे।बीते दिनों हुए नगर चुनाव के बाद अध्यक्ष के कार्य भार ग्रहण करते ही कार्यालय में ताला लगा दिया गया।परेशान कर्मचारियों ने प्रधान लिपिक से ताला खोलने को कहा।इस पर प्रधान लिपिक सत्यपाल यादव ने सभी कर्मचारियों को सेवामुक्त कर दिया गया बताया।ज्ञातव्य अन्यक्ष के कार्यभार ग्रहण करने के समय से ही कार्यालय कार्य पूरी तरह ठप है।ढाई साल सेवा कर चुके कर्मचारी जाएं तो जाएं कहाँ।ऐसी स्थिति में सहायक लिपिक भयंकर शुक्ला,आनन्द चौधरी, शोभित पाण्डेय, अभिषेक ,भयंकर,अंकित,प्रभात,नरेन्द्र,योगेश व सफाई कर्मी धर्मेश तिवारी, सुजीत,संजय,भोला रवि,जय प्रकाश,महेश गौतम व दर्शन आदि ने कार्यालय के सामने प्रदर्शन व नारेबाजी कर अपनी सेवा बहाल करने की मांग की।परेशान कर्मचारियों ने समाजवादी पार्टी मुर्दाबाद के नारे लगाये।

इस बाबत में जब ईओ पयागपुर से फोन के माध्यम से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि हम प्रधान सहायक सतपाल यादव से अभी बात कर रहे हैं