सफाई कर्मी संदीप प्रजापति ने ड्यूटी समय पर जानलेवा हमला के संदर्भ में दिया तहरीर

स्थानीय समाचार

सरायमीर, आजमगढ़
संवाददाता : अभय गुप्ता
सरायमीर जनपद आजमगढ़ निवासी सफाई कर्मी संदीप प्रजापति ने ड्यूटी समय पर जानलेवा हमला के संदर्भ में थाने पर तहरीर दे कार्यवाही की मांग की है पीड़ित ने जानकारी देते हुए बताया मै नगर पंचायत सरायमीर में कार्यरत कर्मचारी हूं सुलभ शौचालय पर सफाई कर्मी के रूप में निरंतर कार्य करता हूं संदीप प्रजापति पुत्र फूलचन्द प्रजापति पूनापोखर सरायमीर जनपद आजमगढ़ का निवासी हूं आज दिनांक 10 जुलाई 2023 को सुलभ शौचालय पर अपनी जिम्मेदारी निभा रहा था ऐसे में क्षेत्र के मन बढ़ किस्म का युवक जगदीप प्रजापति पुत्र राममिलन प्रजापति मोहल्ला पूरा कोहराना थाना सरायमीर निवासी ने हमारे ऊपर ड्यूटी समय पर अपने अन्य पांच मित्रों के साथ हमला कर दिए। किसी प्रकार अपनी जान बचाई। महोदय मनबढ युवक सुलभ शौचालय में आए दिन अपने वाहन को सुलभ शौचालय के पानी से धोने का प्रयास करते हैं। जिस के मना करने के कारण ही उन्होंने हमारे ऊपर हमला किया। अतः श्रीमान जी मनबढ युवक जगदीप प्रजापति पुत्र राममिलन प्रजापति मोहल्ला पूराकोहराना सरायमीर के ऊपर तत्काल विधिक कार्रवाई करते हुए एफ आई आर दर्ज करने की कृपा करें .अब देखना है पुलिस इस मामले में क्या कार्यवाही करती है .