बाराबंकी: मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के सूरतगंज पशु चिकित्सालय में चतुर्थ श्रेणी पद पर तैनात शरद कुमार ने फांसी के फंदे से लटककर अपनी जान दे दी। उसने बुधवार को अपने साथी से मजाकिया अंदाज में खुदकुशी करने की बात करते हुए अपने कमरे पर गया जहां पर उसने फंदे से लटक कर जान दे दी। काफी समय बीतने के बाद उसके वापस न आने पर साथी पता करने गया तो शव फंदे से लटका देखकर परेशान हो गया। इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।बता दें कि मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के सूरतगंज पशु चिकित्सालय में चतुर्थ श्रेणी पद पर तैनात शरद कुमार (40) शामली जिले के खंदरौली का मूल निवासी है। वह सूरतगंज कस्बे में ही किराए पर वर्ष 2005 से रहता था। यहीं पर उसने शालिनी से लव मैरिज की थी। शादी के काफी समय बाद भी उनके कोई संतान नहीं थी। तीन माह पहले दोनों में विवाद होने के बाद पत्नी मायके चली गई थी।
10 दिन पहले पत्नी ने पुलिस से संतान न होने को लेकर पति पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। बुधवार की सुबह शरद फोन पर किसी से बात करने के बाद अपने साथी सतीश से मजाकिया अंदाज में खुदकुशी करने की बात कहते हुए कमरे पर चला गया। जहां पर फंदे से लटक के उसने जान दे दी।
काफी समय बीतने के बाद शरद के वापस न लौटने पर सतीश पता करने गया तो शव फंदे पर लटकता देखकर परेशान हो गया। इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा वही मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी । प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह ने बताया कि अभी परिवारीजन मौके पर नहीं पहुंचे हैं। शव को पोस्टमार्टम हाउस में रख दिया गया है।