गौरीशंकर घाट के बच्चों ने मनाया शिक्षक दिवस

स्थानीय समाचार

आजमगढ़
संवाददाता : जितेन्द्र मौर्या
आज दिनांक 5 सितंबर 2022 को गौरीशंकर घाट के बच्चों ने शिक्षक दिवस मनाया व शिक्षकों का सम्मान किया। इन बच्चों की शिक्षिका साक्षी पांडेय ने बच्चों को बीमार अनमय जिसके इलाज के लिए 16 करोड़ रुपये के इंजेक्शन की जरूरत है उसके मदद के लिए चल रही मुहिम के बारे में बताया तो इन बच्चों ने भी अपनी तरफ से मदद की पेशकश कर दी और बच्चों से जितना पैसा इकठ्ठा हो सका सबने किया व अनमय के स्वस्थ्य होने की कामना की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सर्वोदय पब्लिक स्कूल के संस्थापक व डायरेक्टर श्री इराजेंद्र प्रसाद यादव जी ने सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्प अर्पित किया व जीवन में एक शिक्षक के महत्व के बारे बच्चों को बताया। तथा सत्यम राय जी ने बच्चों को शिक्षक दिवस के बारे में बताया गौरतलब हो कि गौरीशंकर घाट आज़मगढ़ पर साक्षी पाण्डेय व उनके साथी लगभग 50 से ज्यादा बालक व बालिकाओं को मुफ़्त में शिक्षा प्रदान कर एक शिक्षक का कर्तव्य निभा रहे हैं। इस अवसर पर साक्षी पांडेय, निशांत उपाध्याय, अंकित पाठक अंकिता, आदित्य, स्मिता आदि मौजूद रहे।