रिपोर्टर कृष्ण चंद्र शुक्ल
बहराइच, रुपैडीहा थाना क्षेत्र में दबंगों ने कोरोना काल में अनुसूचित जाति के जमीन पर जबरन कब्जा कर लिया, बिरोध करने पर दबंगों ने पीड़ित सहित उसके परिवार पर आधी रात में घर में घुस कर लाठी व डंडों से हमला कर दिया जिससेे परिवार कि महिलाओं सहित कई लोग चोटिल हुए व पुलिस को घटना की सूचना दी मौके पर पहुँचीं पुलिस ने घायलों का मेडिकल भी कराया परंतु हल्की फुल्की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया।लेकिन दबंगों की गिरफ्तारी न होने से हौसले बुलंद हो गये और अब आये दिन पीड़ित का रास्ता रोककर धमकाते है जिससे पीड़ित व्यक्ति व उसका परिवार डरा सहमा हुआ है। न्याय के लिए प्रशासन व न्यायालय की चौखट नाप रहा हैं।
मामला रुपैडीहा थाना क्षेत्र के निधी नगर संकल्पा के तहसील नानपारा का है जहाँ के चेतराम अनुसूचित जाति की निजी भूमि गाटा संख्या 142 पर गाँव के ही परदेशी यादव पुत्र कन्छेद, जगदीश यादव, बाबे यादव, गुल्ले यादव राकेश यादव, ननके यादव ने जबरन कब्जा कर रखा है चेतराम ने कहा कि ग्राम पंचायत यादव बाहूल्य है, जिससे जमीन के चलते उसके व उसके परिवार पर दबंगों से जानमाल का खतरा मंडरा रहा है, जमीन पर स्टे व स्थगन का आदेश न्यायालय द्वारा है, लेकिन बिपक्षी जबरन निजी भूमि पर कब्जा कर भैंस आदि जानवर बांध रहे हैं और जमीन पर लगा नीम का पेड़ काटने के फिराक में है। तो क्या प्रार्थी कि शिकायत नहीं पहुंच रही शिकायत या जानकर करते नजर अंदाज? ऐसे में क्या पीड़ित को मिल पायेगा न्याय? चेतराम अनुसूचित ने अपनी जमीन को दबंगों के चंगुल मुक्त कराने के लिए प्रशासन व सरकार से किया अपील।