राधास्वामी सत्संग सभा की प्रशासन को चुनौती पुलिस हटते ही भीड़ ने फिर कर दी तारबंदी, बौखलाए सत्संगी कर रहे मारपीट

धर्म/ आध्‍यात्‍म/ संस्‍कृति

संवाददाता : आरती यादव
आगरा : सत्संग सभा ने सार्वजनिक रास्ते पर गेट और दीवार खड़ी कर दी थी। आज सुबह बड़ी संख्या में पुलिस और पीएसी के साथ बुलडोजर इस जमीन को कब्जा मुक्त कराने के लिए पहुंच गया। बुलडोजर चला तो सत्संगियों की भीड़ वहां जमा होने लगी। पुलिस बल की मौजूदगी में बुलडोजर की कार्रवाई नहीं रुकी। बुलडोजर ने सत्संगियों द्वारा लगाए गए गेट और सड़क को उखाड़ दिया। पुलिस की मौजूदगी तक सत्संगियों ने कुछ नहीं किया, लेकिन यहां से जैसे ही अधिकारी हटे तो सत्संग सभा ने फिर से अपना कब्जा जमाना शुरू कर दिया। पुलिस प्रशासन की कार्रवाई से आक्रोशित सत्संगियों ने सीए के एक छात्र के साथ भी मारपीट कर दी। बताया गया है कि पुलिस प्रशासन ने जिस रास्ते से कब्जा हटाया गया था, उसी से सीए का छात्र ललित गुजर रहा था, इसी वजह से सत्संगी छात्र से चिढ़ गए। पिटाई के बाद यह छात्र मौके से चला गया। पुलिस को पीड़ित ने कोई तहरीर नहीं दी। उधर जहां प्रशासन ने गेट हटाए थे वहां अब सत्संगियों ने तार बांध दिए हैं। रास्ता रोक दिया है। ग्रामीण व किसी आम आदमी को वहां से गुजरने नहीं दिया जा रहा है। मौके पर कोई पुलिस, प्रशासन या सुरक्षा व्यवस्था संभालने के लिए मौजूद नहीं है। बताया गया कि क्षेत्र के मौजा जगनपुर और खासपुर गांव में गेट तोड़े जाने के बाद राधा स्वामी सत्संग सभा के हजारों लोगों को मौके पर भेजा गया।