बिना अनुमति काट दिए आठ आम के पेड़, केस दर्ज

स्थानीय समाचार

दरियाबाद, बाराबंकी
दरियाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत गुलचप्पा कलां गांव में बिना परमिट वनमाफिया द्वारा आम के पेड़ काटने की सूचना ग्रामीणों द्वारा अधिकारियों को दी गई। जिसके बाद पुलिस ने पेड़ काटने वाले युवक पर मुकदमा पंजीकृत किया है। बता दें कि मंगलवार देर रात अयोध्या जनपद निवासी सुहेल ने गुलचप्पा कला गांव किनारे एक बाग में आठ आम के पेड़ काट डाले।

जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा पुलिस और वन विभाग को दी गई। पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले सुहेल आठ पेड़ काटकर लकड़ियों के साथ भाग चुका था। चौकी प्रभारी प्रवीण मिश्रा ने बताया कि सुहेल द्वारा हरे आम के पेड़ काटने की सूचना मिली थी। बाग में आठ आम के ठूंठ मिले है। सुहेल ठेकेदार पर वन संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।