युवक के साथ मारपीट, मुकदमा दर्ज

स्थानीय समाचार

दरियाबाद, बाराबंकी:
दरियाबाद थाना क्षेत्र के बरहुवाँ निवासी रामू वर्मा को अलियाबाद निवासी तौसीफ ने डंडे से मारकर घायल कर दिया। बता दें कि बरहुवाँ निवासी रामू वर्मा ने तहरीर देते हुए बताया कि शनिवार शाम को वह अलियाबाद से वापस अपने घर जा रहा था। तभी रास्ते में हनुमान मंदिर के पास में अलियाबाद निवासी तौसीफ पुत्र नईम ने रामू को डंडे से मारकर घायल कर दिया और भद्दी भद्दी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी देता हुआ भाग गया। पीड़ित रामू वर्मा ने बताया कि उसने पूर्व में तौसीफ के खिलाफ पुलिस चौकी अलियाबाद पर एप्लीकेशन दिया था जिसकी खुन्नस में तौसीफ ने उसे मारा है। अलियाबाद चौकी प्रभारी प्रवीण मिश्रा ने बताया कि तहरीर के आधार पर पीड़ित का मेडिकल कराकर मुकदमा पंजीकृत किया गया है। आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

लेह के केरी में खाई में गिरा सेना का ट्रक, 9 जवानों की गई जान