सगड़ी
संवाददाता : रिंकू सिंह / विशाल सिंह
आजमगढ़ जनपद के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के रजादेपुर मठ पर तैनात गार्ड ने दान पेटीका को महाविद्यालय के प्रबंधक, प्राचार्य, बाबू के पति व चपरासी पर तैनात गार्ड से दुर्व्यवहार कर लूटने के आरोप पर जीयनपुर पुलिस ने प्रबंधक प्राचार्य सहित पांच ज्ञात व कुछ अज्ञात पर दर्ज किया विभिन्न धाराओं में मुकदमा। जानकारी के अनुसार आजमगढ़ गोरखपुर मुख्य मार्ग पर स्थित रजादेपुर मठ पर सोमवार की सुबह 10.00 बजे मठ पर जीयनपुर थाने से राजमंगल मौर्य पुत्र राम वृक्ष निवासी बेलसर मंझरिया तैनात किया गया इस दौरान मठ की समाधि की दान पेटी को सन्यासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रबंधक शिव शंकर भारती, प्राचार्य वीरेंद्र मिश्र, महिला बाबू चंद्रकला के पति कांत किशोर दुबे व चपरासी चंद्र प्रकाश व नेमचंद कनौजिया के द्वारा लेकर जा रहे थे जिसका गार्ड के द्वारा विरोध किया गया तो गार्ड के साथ गाली गलौज और दुर्व्यवहार किया और बीच-बचाव करने पहुंचे मठ के उत्तराधिकारी शिव सागर भारती से भी दुर्व्यवहार करते हुए जबरदस्ती स्कॉर्पियो में दान पेटीका लेकर फरार हो गए घटना की जानकारी मंगलवार को गार्ड राजमंगल मौर्य के द्वारा जीयनपुर कोतवाल को तहरीर दी गई जिसके बाद जीयनपुर कोतवाल यादवेंद्र पांडेय के निर्देश पर जीयनपुर पुलिस ने प्रबंधक व प्राचार्य सहित पांच ज्ञात व कुछ अज्ञात पर धारा 34, 332, 353, 504, 506,389 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर घटना की जांच में जीयनपुर पुलिस जुट गई।
