संवाददाता मोनू भारती
मोहम्मदाबाद गोहना मऊ
एएनएम के प्रार्थना पत्र पर कोर्ट ने दिया था आदेश
मुहम्मदाबाद गोहना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के तत्कालीन चिकित्सा अधीक्षक और उनकी पत्नी के विरुद्ध पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने यह मुकदमा भुजही स्थित मातृ शिशु कल्याण उप केंद्र पर तैनात एएनएम से जबरन धन उगाही, मानसिक और सामाजिक उत्पीड़न, धमकी देने आदि के आरोप में कोर्ट के आदेश पर दर्ज किया है।
बनाया जा रहा था दबाव
दर्ज मुकदमे के अनुसार मुहम्मदाबाद गोहना कस्बा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत भुजही प्रसव केंद्र पर तैनात एएनएम पूनम यादव ने आरोप लगाया कि अपनी तैनाती के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डॉ दिनेश चंद्रा द्वारा प्रसव के लिए आने वाली महिलाओं को अपने आजमगढ़ स्थित नर्सिंग होम में भेजने और बच्चों को आईसीयू में भर्ती करने को लेकर आए दिन दबाव बनाया जाता था। इंकार करने पर पीड़िता के खिलाफ विभागीय कार्रवाई और नौकरी से निकलवा देने की धमकी दी जाती थी। मांगते थे हर माह दस हजार उनकी बात न मानने पर जबरन हर महीने दस हजार की मांग की जाती थी। रुपए न देने पर उसे तरह-तरह से प्रताड़ित किया जाता था। पीड़िता ने प्रशासन और विभागीय अधिकारियों के यहां गुहार लगाई लेकिन सुनवाई न होने पर कोर्ट का सहारा लिया। कोर्ट में उसने साक्ष्य के रूप में स्वयं और चिकित्सा अधीक्षक के बीच पैसे के लेन देन का ऑडियो टेप आदि प्रस्तुत किया। न्यायालय ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किए जाने का आदेश पारित किया। कोर्ट के आदेश पर पूर्व अधीक्षक डॉ दिनेश चंद्रा, उनकी पत्नी और कुछ सहयोगियों पर जबरन वसूली, लोक सेवक द्वारा कानून का उल्लंघन आदि धाराओं में सोमवार को देर शाम मुकदमा दर्ज किया गया।