हाइटेंशन तार से निकली चिंगारी, चार बीघे गेंहू की फसल जलकर राख़

स्थानीय समाचार

नीरज शुक्ला (संवाददाता रामनगर बाराबंकी)

तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत मीतपुर के खेत में हाई टेंशन तार की निकली चिंगारी से चार बीघे गेंहू की फसल जलकर राख़ हो गयी।

खेत की बटाईदार मैनावती के अनुसार गांव की ही निवासी जय देवी का खेत जोत रही थी आज वृहस्पतिवर दोपहर लगभग एक बजे हाइटेंशन तार से निकली चिंगारी से चार बीघे गेंहू की फसल जलकर राख़ हो गयी है।

वहां पर मौजूद लोगों ने बालटियों से पानी डालकर आग पर काबू पाना चाहा लेकिन तेज हवाओं के चलते आग बुझाने में असफल हो गए।

इस मामले की जानकारी फायर बिग्रेड को दी गयी लेकिन ज़ब तक दमकल कर्मी पहुँचते तब तक फसल नष्ट हो चुकी थी।

पीड़िता ने नुकसान हुए फसल के मुवावजे की बात तहसील के लेखपाल से की है। लेखपाल ने पीड़िता को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है।