जस्टिस फ़ॉर श्रेया के लिए निकला कैंडिल मार्च

स्थानीय समाचार

संवाददाता मोनू भारती

मोहम्मदाबाद गोहना जिला मऊ

आज़मगढ़ के एक प्रतिष्ठित कालेज में संदिग्धावस्था में हुई छात्रा श्रेया तिवारी की मौत से दुखी और क्षुब्ध लोंगो ने उनके न्याय एवं आत्मा की शान्ति हेतु मुहम्मदाबाद गोहना में गुरुवार देर शाम कैंडिल मार्च निकाला।

उक्त आयोजन में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल इकाई मुहम्मदाबाद गोहना एवं अनेकों छात्र संगठन शामिल रहे। “जस्टिस फ़ॉर श्रेया” के नारों के बीच यह कैंडिल मार्च मुहम्मदाबाद गोहना रोडवेज से होते हुए तहसील तक पहुंचा। रोडवेज स्थित शहीद चौक पर स्वर्गीय श्रेया तिवारी को श्रद्धांजलि दी गई। शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर मौन भी रखा गया। इस कैंडिल मार्च के जरिए स्वर्गीय श्रेया तिवारी को याद किया गया और ईश्वर से प्रार्थना की गई कि दिवंगत की आत्मा को शांति मिले। उपस्थित लोंगो ने उनके परिजनों को न्याय दिलाने के लिए अंतिम समय तक संघर्ष करने के प्रति प्रतिबद्धता जाहिर की।

कैंडल मार्च में भाग लेने वालों में व्यापार मण्डल अध्यक्ष मुहम्मदाबाद गोहना जगदीश प्रसाद गुप्त, महेन्द्र सोनकर, अमर सोनकर, आनन्द सिंह, अमित सिंह राजपूत, राजन सिंह, अमरजीत सभासद, शुभम, नवीन चतुर्वेदी, अशोक एडवोकेट, आलोक सोनकर, राजकुमार मद्धेशिया सभासद आदि लोग उपस्थित रहे।