घर बुलाकर दबंगो ने युवक को मार-मारकर किया अधमरा

स्थानीय समाचार

नीरज शुक्ला
रामनगर बाराबंकी

थाना रामनगर अंतर्गत ग्राम लंबापुर के निवासी सतीश यादव को बहाने से बुलाकर दबंगो ने कमरे में बंद करके लाठी-डंडे व बिजली के केबल से जान से मारने की नियत से युवक की खूब पिटाई किया। जिसमें सतीश यादव ने थाना रामनगर को प्रार्थना पत्र देते हुए कहा है कि मैं बीती 28 तारीख को महादेवा मंदिर के पास अपनी क्लीनिक पर मौजूद था समय करीब 12 बजे दोपहर में फोन करके निखिल शुक्ला पुत्र स्व0 देशराज शुक्ला निवासी थाना रामनगर बाराबंकी ने अपने मामा की तबीयत खराब होने की बात कह कर मामा के घर महादेवा में बुलाया था। बुलाने पर पार्थी निखिल शुक्ला के मामा के घर पहुँचा तो पहले से मौजूद शारदा पुरी पुत्र स्व0 गुरुप्रसाद त्रिपाठी निवासी महादेवा उनके भाई रुद्रप्रसाद त्रिपाठी पुत्र स्व0 गुरुप्रसाद व पिन्टू उर्फ प्रमोद पुत्र अज्ञात निवासी महादेवा चारों ने मिलकर हमको जान से मारने की नीति से लात घूसे,लाठी डण्डे व बिजली के केबिल से बाँधकर कमरे में बन्द करके मारने लगे और जान से मारने की धमकी दे रहे थे। प्रार्थी बचने के लिए चारो लोगो के हाथ पैर जोड़कर गुहार लगा रहा था परन्तु नही माने और प्रार्थी को मारते- मारते बेहोश कर दिया। प्रार्थी के शरीर पर काफी चोटे आई है और अपनी जान बचाकर किसी तरह से छूट कर भागा प्रार्थी के साथ हुई घटना से उपरोक्त लोगो के विरुद्ध मेरी एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्यवाही करने की कृपा करे। प्रार्थना पत्र के बाद थाना रामनगर में तत्काल एफ आई आर दर्ज कर ली है।
अब देखना यह है इन दबंग सरकारी कर्मचारियों के ऊपर विवेचना उपरांत कोई कार्रवाई की जाती है की विवेचना को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है। पीड़ित को न्याय मिलता है या नहीं यह बात आने वाले समय के गर्भ में छुपा है।