जौनपुर से पुष्पेंद्र सिंह की रिपोर्ट
जौनपुर में केराकत स्थानीय थाना क्षेत्र के वीरमपुर गांव में गुरूवार की रात बेखौफ लुटेरों ने एक महिला को बंधक बनाकर लगभग चार लाख के जेवरात व तीन हजार नगद लूट लिए। वहीं गांव के अन्य चार घरों में चोरों ने लगभग लाखो के जेवर व नगदी चुरा कर चम्पत हो गये। इस घटना से गांव में आतंक का माहौल बना हुआ है। वहीं दर्जनों की संख्या में ग्रामीणजन थाने पर डटे रहे।
गांव में तारा देवी अपने घर में अकेली रहती है। घर के अन्य परिजन रोजी रोटी के सिलसिले में बाहर रहते है। रात में लगभग एक बजे वह ज्यों ही अपने घर में सोने जा रही थी, उसी समय दो की संख्या में बदमाश घर में घुस गये, और तारा देवी के गर्दन दबाने लगे, इससे तारा देवी भयभीत हो गयी और लुटेरों ने तारा देवी को जान से मारने की धमकी देते हुए उन्हें घर के दूसरे कमरे में बेड पर रस्सी व कपड़ों से से बांध दिया। इसके बाद घर की चाभी मांगने लगे। इनकार करने पर उनका कमरा बन्द कर आराम से कमरों का ताला तोड़कर लूट की घटना को अंजाम देने लगे। पीड़ित तारा देवी ने बताया कि लूटेरे बात कर रहे थे कि इस घर में महिला अकेली रहती है और पांच लोग कमाने वाले है कुल आठ दस लाख रूपए आराम से लूटे जा सकते है। बात चीत से वह गांव या आसपास के ही लग रहे थे। तारा देवी ने बताया कि लुटेरों ने तीन हजार नगद, दो जोड़ी झाला, दो सोने की चेन, एक जोड़ी बाली, दो पायल, देवरानी का एक मांगटीका एक नथिया, दो अंगुठी लूट लिया।
वहीं गांव में चोरों ने गांव में शोभनाथ, गणेश, विनोद कुमार, रामलोचन के घर में घुसकर सोने के छह लाख के जेवर व गणेश के घर में रखा 80 हजार, रामलोचन के घर से 25 हजार व विनोद कुमार के घर से दस हजार नगद चुराकर फरार हो गये। सुबह होने पर गृहस्वामियों को चोरी की घटना की जानकारी हुई तो लोगों ने पुलिस को सूचना दी। वहीं एक घर में बंधक बनाकर लूट व चार घरों में भीषण घटना से गांव में आतंक का माहौल व्याप्त है।