राघवेंद्र मिश्रा (बाराबंकी)
बेलहरा नगर पंचायत में दो लोगो द्वारा अवैध रूप से प्लाटिंग की जा रही थी। एसडीएम द्वारा मौके पर राजस्वकर्मी व पुलिस बल भेजकर अनाधिकृत तरीके से हो रही प्लाटिंग को जेसीबी से ढहा दिया गया। इस कार्यवाही से प्लाटिंग का अवैध कारोबार करने वाले लोगो मे हड़कम्प मचा गया।
थाना कोतवाली मोहम्मदपुर खाला क्षेत्र के नगर पंचायत बेलहरा के लच्क्षीपुर वार्ड में गाटा संख्या 736/5 रकबा 0.063हे. व गाटा संख्या 736/4 रकबा 0.089हे. भूमि पर भू माफिया द्वारा प्लाटिंग की जा रही है। जिसकी सूचना मिलने पर एसडीएम ने जांच करायी तो बिना नक्शा व भूमि को अकृषक घोषित कराये जाने बिना अवैध रूप से प्लाटों की बिक्री की जा रही थी। शनिवार को एसडीएम के आदेश पर राजस्व व पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गयी और जेसीबी से भूमि में कटे प्लाटों के लगे ईंटो को हटा दिया। इस संबंध डॉ. सचिन कुमार वर्मा ने बताया कि बिना जिला पंचायत से नक्शा पास कराये अवैध रूप से प्लाटिंग की जा रही थी। जिसको जेसीबी से ढहाया गया है।