कुंवरगांव/बदायूं: गांव निवासी किशोरी को बहला फुसलाकर ले जाने वाले युवक का मुंह काला किया और चप्पल की माला पहनाकर गांव में घुमाया गया। सोशल साइट्स पर वीडियो वायरल हुई तो पुलिस गांव पहुंची है। मामला कुवरगांव थाना क्षेत्र के गांव दुगरइया का है।
गांव दुगरइया निवासी किशोरी के पिता परिवार के साथ दिल्ली में रहकर मेहनत मजदूरी करते हैं। एक युवक 22 मई को उसकी नाबालिग बेटी को बहला फुसलाकर ले गया था। किशोरी के परिजनों ने किशोरी और युवक को बरामद कर लिया। शनिवार शाम किशोरी के परिजनों ने युवक का मुंह काला किया और चप्पल की माला डालकर घुमाया। युवक को किशोरी से भी पिटवाया।
नए संसद भवन का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी रहे मौजूद