रिपोर्ट: नीरज शुक्ला
रामनगर थाना क्षेत्र के रामनगर-बदोसराय मार्ग स्थित मरौचा पेट्रोल पंप के सामने एक भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसा होते ही ग्रामवासियों व राहगीरों की भीड़ जमा होने लगी।हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कार में सवार तीन लोग बुरी तरह से घायल हो गए और कार चालक मौके से भागने में सफल रहा।
मिली जानकारी के अनुसार वलदीप पुत्र देवी प्रसाद उम्र करीब 25 वर्ष निवासी बदोसराय अपनी बहन के घर ग्राम सिलौटा होली की त्योहारी देने आया था उसके बाद अपने घर बदोसराय जाते वक्त हाइवे पर बदोसराय की तरफ से आ रही अनियंत्रित कार ने जोरदार टक्कर मार दी जिसके चलते बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि कार जाकर हाइवे के किनारे एक बड़े गड्ढे में गिर गयी जिसकी वजह से कार में बैठे तीन लोग घायल हो गए और कार चालक मौके से भागने में सफल रहा।
सूचना पर पहुची पुलिस ने एम्बुलेंस के जरिये घायलों को उपचार तथा मृतक के शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।