राघवेंद्र मिश्रा
बाराबंकी
बाराबंकी जिले के रामनगर थाना क्षेत्र में बीती रात नकाबपोश डकैतों ने एक ईंट भट्ठे पर जमकर हंगामा मचाया। भट्ठे पर मौजूद कर्मचारियों को बंधक बनाकर डकैतों ने उन्हें जमकर पीटा इसके साथ ही डेढ़ लाख रुपए की नगदी समेत अन्य सामान लूट कर ले गए इसकी सूचना पुलिस को दी गई वही एसपी समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुटा है।
बता दे कि लखनऊ के प्रवीण मेहता का एक भट्ठा रामनगर थाना क्षेत्र के सिरौली कला गांव के पास है। भट्ठा मालिक के अनुसार, बुधवार की देर रात करीब एक बजे आधा दर्जन बदमाश भट्ठे पर पहुंचे। इन बदमाशों ने भट्टे पर मौजूद रायबरेली जिले के बछरावां निवासी मुंशी गंगासागर के साथ जयकरन और अंकित को बंधक बना लिया उसके बाद डंडों से पीट पीट कर घायल कर दिया। बदमाश ने करीब डेढ़ लाख रुपए की नकदी समेतअन्य उपकरण उठा ले गए।
सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और बदमाशों की तलाश में जुट गई मगर कोई सुराग नहीं मिला। आज सुबह मौके पर पहुंचे एसपी दिनेश कुमार सिंह ने भी जांच पड़ताल की। पिटाई के शिकार गंगासागर व जयकरन को सीएचसी रामनगर से जिला अस्पताल रेफर किया गया है। इस घटना से क्षेत्र में दहशत है।