संवाददाता आशीष सिंह राठौड़ आजमगढ़ । कंधरापुर पुलिस ने दरौरा कालोनी रास्ते पर स्थित ग्रैन्ड आर.बी. रेस्टोरेन्ट में चल रहे
अनैतिक देह व्यापार के अपराध में 6 युवक व 5 युवतियों को गिरफ्तार किया है, बता दें कि इस रेस्टोरेंटअनैतिक देह व्यापार का धंधा चलाया जा रहा था, पुलिस ने सही जानकारी मिलने के बाद कार्रवाई की । कंधरापुर प्र0नि0 सुदेश कुमार सिंह मय हमराह को सूचना मिली कि दरौरा कालोनी रास्ते पर स्थित ग्रैन्ड आर.बी. रेस्टोरेन्ट में कुछ दिनों से अनैतिक देह व्यापार का धंधा चलाया जा रहा है । इस सूचना पर क्षेत्राधिकारी नगर गौरव शर्मा के उपस्थित में पुलिस टीम ने दरौरा कालोनी भवरनाथ जाने वाले रास्ते मे स्थित ग्रैन्ड आर.बी. रेस्टोरेन्ट पर पहुँच कर दबिश दिया, पुलिस टीम को अन्दर घूसते ही मौका पाकर रेस्टोरेन्ट से एक युवक मौके से फरार हो गया । रेस्टोरेन्ट के केबिन की तलाशी से पांच केबिन के अन्दर से बन्द पाये गये, जिनकी तलाशी से कुल 04 युवक व 05 युवती आपत्तिजनक अवस्था में मिले जिनके नाम क्रमशः 1.बृजेश चौहान पुत्र राकेश चौहान निवासी चिवटही थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ 2. विकास कुमार पुत्र बृजेश राम निवासी हरवंशपुर थाना सिधारी जनपद आजमगढ 3. अमित सिंह उर्फ गुलशन सिंह पुत्र विनोद सिंह निवासी हरसिंहपुर थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ 4. रोहित कुमार पुत्र राजकुमार राम निवासी तहर किशुनदेवपुर थाना थाना कप्तानगंज जनपद आजमगढ व 05 युवतियां 1.पहली युवती थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ 2. दुसरी युवती थाना सिधारी जनपद जौनपुर 3. तीसरी युवती थाना जीयनपुर आजमगढ़ 4. चौथी युवती अहरौला आजमगढ़ 5. पांचवी युवती थाना जीयनपुर आजमगढ़, तथा रेस्टोरेन्ट के होटल मैनेजर 1. सर्वेश यादव पुत्र वंशराज निवासी दुल्लहपार थाना कन्धरापुर जनपद व 2. होटल मालिक विशाल सिंह पुत्र स्व0 शमशेर सिंह निवासी देवखरी थाना कन्धरापुर जनपद आजमगढ को गिरफ्तार कर लिया । में कुछ दिनों से