ब्रेकिंग न्यूज़ सगड़ीआजमगढ़ में पहुंची सीबीआई टीम गांव में घंटों की पूछताछ।

Breaking Uncategorized धर्म/ आध्‍यात्‍म/ संस्‍कृति विज्ञापन स्थानीय समाचार

 -संवाददाताआशीषसिंहराठौड़सगड़ीआजमगढ़

  • आजमगढ़ में पहुंची सीबीआई टीम गांव में घंटों की पूछताछ।

सीबीआई टीम जांच व पूछताछ कर मुख्यालय रवाना।

  • सगड़ी।
    जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के धौरहरा गांव निवासी अराफात के घर पर सीबीआई ने टीम ने घंटों की तक की पूछताछ व जांच कर सीबीआई टीम मुख्यालय के लिए रवाना। जानकारी के अनुसार शुक्रवार से ही आजमगढ़ जनपद के जीवनपुर क्षेत्र में मुबंई से पहुंची सीबीआई टीम ने डेरा डाल रखा था। सुबह उच्चाधिकारियों के निर्देश पर जीयनपुर कोतवाली के साथ दो एस आई व दर्जनों पुलिस बल के साथ सीबीआई ने न्यायालय के आदेश पर सुबह से ही धौरहरा गांव निवासी अराफात अहमद की 6 जून को अपने पैतृक स्थान धौरहरा से विवाह हुआ को लेकर घर आया हुआ था। पूछताछ में सीबीआई टीम जुटी रही जिसमें इस दौरान लोग आपस में बैंक से जुड़े फ्रॉड को लेकर अटकलें लगा रहे। वहीं जांच व पूछताछ को लेकर सीबीआई टीम ने कुछ भी बताने से इंकार किया जबरदस्त छापेमारी को लेकर क्षेत्र व गांव में लोग तरह-तरह की चर्चा परिचर्चा करते रहे। जिसको लेकर कोई भी कुछ बताने के लिए तैयार नहीं था। इस दौरान मुख्य रूप से एस आई अभिषेक यादव धनंजय सिंह सहित दर्जनों की संख्या में पुलिस के जवान सहित ग्रामीण