- संवाददाता आशीषसिंह
जिलाधिकारी विन्द्र कुमार ने लापरवाह 100 राजस्व ग्राम के क्षेत्रीय कार्मिकों पंचायत सहायक/रोजगार सेवक/तकनीकी सहायक वर्ग सी/एटीएम/बीटीएम का रोका वेतन, अनुशासनात्मक कार्यवाही के निर्देश Highlight सभी को नमस्ते! आप स्टार भेजकर मुझे सपोर्ट कर सकते हैं दिल है हिन्दुस्तानी IAS Study Group IAS Vishal Singh Ravindra Kumar IAS Sumita Misra IAS एडिसन यदुवंशी आजमगढ़ #
आजमगढ़ । उप कृषि निदेशक आशीष कुमार ने बताया है कि एग्रीस्टैक (डिजीटल पब्लिक इन्फ्रास्ट्रक्चर फॉर एग्रीकल्चर) के अर्न्तगत फार्मर रजिस्ट्री तैयार करने के सम्बन्ध में शासन एवं जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार के निर्देशानुसार जनपद के समस्त भूमिधर किसानों की फार्मर रजिस्ट्री तैयार कराने हेतु पीएम-किसान के लाभार्थियों का विशेष अभियान चलाकर राजस्व ग्रामवार सत्यापन कराया जा रहा है। मुख्य विकास अधिकारी महोदय, आजमगढ़ द्वारा निर्देश निर्गत कर समस्त खण्ड विकास अधिकारी स्तर से राजस्व ग्रामवार क्षेत्रीय कार्मिकों यथा पंचायत सहायक/रोजगार सेवक एवं कृषि विभाग के तकनीकी सहायक वर्ग सी/एटीएम/बीटीएम आदि की ड्यूटी रोस्टर तैयार कर कृषक सत्यापन का कार्य कराया जा रहा है। दिनांक: 25 जुलाई 2025 को जिलाधिकारी द्वारा दैनिक प्रगति की समीक्षा की गयी, एवं सत्यापन हेतु निर्धारित लक्ष्य 3956 राजस्व ग्राम अन्तर्गत न्यूनतम प्रगति करने वाले 100 राजस्व ग्राम के क्षेत्रीय कार्मिकों तथा पंचायत सहायक/रोजगार सेवक/तकनीकी सहायक वर्ग सी/एटीएम/बीटीएम को स्पष्टीकरण एवं समुचित स्पष्टीकरण प्राप्त न होने की दशा में सम्बन्धित कार्मिक का वेतन अवरूद्ध कर अनुशासनात्मक कार्यवाही के निर्देश दिये गये, उप कृषि निदेशक, आजमगढ़ ने बताया कि जनपद में जितने किसानों की फार्मर आई.डी./किसान पहचान पत्र तैयार हो गया है, उतने किसानों के वास्तव में होने की पुष्टि हो गयी है, किन्तु जिन किसानों की फार्मर आई.डी. नही बनी है, उनकी पुष्टि सत्यापन अभियान में की जा रही है। उन्होनें यह भी बताया कि कृषि निदेशालय, उ0प्र0 स्तर से जनपद को कुल प्राप्त लक्ष्य के सापेक्ष दिनांक 25 जुलाई 2025 तक 67.33 प्रतिशत किसानों का सत्यापन किया गया है, अवशेष किसानों के सत्यापन की कार्यवाही क्रमिक है। उप कृषि निदेशक ने जनपद के सभी सम्मानित किसान भाईयों से अपील की है कि वे स्वयं, जनसेवा केन्द्र अथवा अपने ग्राम के उपरोक्त सरकारी कार्मिकों से सम्पर्क कर प्राथमिकता से अपनी फार्मर रजिस्ट्री तैयार करा लें, ताकि पी0एम0 किसान की आगामी किस्त सहित अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ सुलभ रुप से प्राप्त हो हो, किसान बन्धु विस्तृत जानकारी अपने निकटतम कृषि/राजस्व/पंचायतकर्मी या सम्बन्धित कार्यालय से सम्पर्क कर प्राप्त कर सकते हैं।