ब्रेकिंग न्यूज़ आजमगढ़आजमगढ़-लाटघाट चौकी से महज कुछ दूर पर दबंगों की LIVE गुंडई सामने आई है,, यहां दबंगो ने एक दुकानदार

Agriculture Breaking POLITICS PRESS RELEASE

संवाददाता आशीष सिंह राठौड़

जमगढ़-लाटघाट चौकी से महज कुछ दूर पर दबंगों की LIVE गुंडई सामने आई है,, यहां दबंगो ने एक दुकानदारको पूरे बाज़ार में दौड़ा दौड़ा कर पीटा है, बता दे कि पिंटू सोनकर की लाटघाट अमिला रोड पर दुकान है किसी बात को लेकर दबंग राजेश सोनकर से कहां सुनी हो गई जिसके बाद दबंग राजेश सोनकर ने अपने 20 साथियों को अपने गांव मोहम्मदपुर से बुला लिया जिसके बाद दबंग राजेश और उसके साथियों ने पीड़ित पिंटू सोनकर के साथ जमकर लाठी डंडों से मारपीट की,, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, अब देखना यह होगा कि पुलिस इस मामले में कब बड़ी कार्रवाई करती है यह बड़ा सवाल है,,,