ब्रेकिंग: आजमगढ़ में मुख्तार अंसारी का शूटर सोहन पासी गांजा के साथ गिरफ्तार, हत्या, लूट व गैंगेस्टर सहित कुल 10 मुकदमें हैं दर्ज

Breaking BUSINESS विज्ञापन स्थानीय समाचार

संवाददाता आशीष सिंह राठौड़ आजमगढ़ । सिधारी थाना अध्यक्ष योगेंद्र बहादुर सिंह ने वाहन चेकिंग के दौरान मुख्तार अंसारी का शूटर सोहन पासी को गांजा के साथ गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है । शूटर के विरूद्ध हत्या, लूट व गैंगेस्टर सहित कुल 10 मुकदमें दर्ज है । रविवार को योगेन्द्र बहादुर सिंह प्रभारी निरीक्षक सिधारी अपने हमराहियों के साथ चेकिंग के दौरान मुख्तार अंसारी का शूटर सोहन पासी पुत्र प्रसिद्ध नरायन पासी निवासी बीरपुर थाना मेंहनगर जनपद आजमगढ़ को 1.75 किलो ग्राम गांजा के साथ बैठौली पुलिया के पास से गिरफ्तार किया है । बता दें कि दिनांक- 06.02.2024 को ठेका छोड़ने के दबाब की रंजिश को लेकर थाना तरवां के एराकला में सड़क निर्माण के दौरान मजदूर रामइकबाल पुत्र मोहन सा0 सरदहा थाना कोटा जनपद गया (बिहार) की हत्या की गयी थी। जिसमें मुख्तार अंसारी, शूटर सोहन पासी सहित कुल 09 अपराधियोंअपराधियों के विरूद्ध थाना तरवां पर मु0अ0सं0- 20/14 धार 120बी/ 147/148/149/302/307/506 भादवि* पंजीकृत किया गया था।