ब्रेकिंग: आजमगढ़ निवासी अधिशासी अधिकारी ने फांसी लगा कर दी जान, गाजीपुर नगर पालिका में थे तैनात

Breaking धर्म/ आध्‍यात्‍म/ संस्‍कृति विज्ञापन स्थानीय समाचार

संवाददाता आशीष सिंह राठौड़ अतरौलिया । बुढ़नपुर नगर पंचायत निवासी गाजीपुर में तैनात अधिशासी अधिकारी ने लगाई फांसी, पुलिस ने शव को कब्जे में लिया । बता दे कि बूढनपुर नगर पंचायत निवासी आलोक कुमार सिंह पुत्र आनंद शंकर सिंह 45 वर्ष की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। आलोक सिंह गाजीपुर जिले के नगर पालिका में ईओ के पद पर तैनात थे वह 15 दिन पूर्व छुट्टी लेकर के अपने पैतृक आवास बूढ़नपुर पर रह रहे थे। जहां बीती रात अपने कमरे में रस्सी के सहारे लटक कर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने बताया कि पिछले एक वर्ष से ये डिप्रेशन के शिकार थे । एक वर्ष पूर्व उनकी पत्नी प्रभा की मृत्यु ब्रेन ट्यूमर से हुई थी, पत्नी की मौत के बाद से ही यह काफी दुखी और डिप्रेशन के शिकार हो गए। डिप्रेशन के चलते आलोक कुमार सिंह परिवार और समाज से काफी अलग रहते थे ।कल देर शाम 8:00 बजे के बाद फांसी लगा करके आलोक कुमार सिंह ने अपनी जीवन लीला ही समाप्त कर ली, जिसकी सूचना परिजनों द्वारा पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी किरण पाल सिंह, थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह, चौकी प्रभारी राम निहाल वर्मा मौके पर पहुंच गए और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । आलोक सिंह दो भाइयों में बड़े थे 2003 बैच के पीसीएस थे जिनकी तैनाती गाजीपुर जिले में ईओ के पद पर हुई थी। इनके पिताजी इंटर कॉलेज के अध्यापक पद से रिटायर्ड है इनके पास दो जुड़वा बेटियां है अस्ति और प्रशस्ति, जो बाहर रहकर पढ़ाई कर रही है।परिजनों और पड़ोसियों ने बताया कि पत्नी की मृत्यु के बाद से काफी दुखी और सदमें में थे। सूचना मिलते ही क्षेत्र में कोहराम मच गया ।