सरसराहट में खंड विकास अधिकारी पयागपुर ने चिन्हित किया गौ आश्रय केंद्र

Breaking

बहराइच संवाददाता कृष्ण चंद्र शुक्ला

 

विकासखंड पयागपुर क्षेत्र अंतर्गत सड़कों पर बेमतलब नहीं घूम सकेंगे छुट्टा मवेशी पयागपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत मलूक सिंह पुरवा दाखिला झालातरहर, निश प्रयोग पढ़ा सरसराहट में खंड विकास अधिकारी पयागपुर ने चिन्हित किया गौ आश्रय केंद्र का स्थान, जिसकी साफ-सफाई शीघ्र करने तथा नाद बनाए जाने का निर्देश ग्राम पंचायत विकास अधिकारी अरुण कुमार को दिया है, खंड विकास अधिकारी पयागपुर सौरभ कुमार पांडे ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार अब प्रत्येक ग्राम पंचायतों में गो आश्रय केंद्र बनाए जाएंगे, जिसमें चार लोगों को रोजगार भी मिलेगा, तथा किसानों के फसलों को नष्ट कर रही छुट्टा मवेशी से किसानों की परेशानी दूर होगी, खंड विकास अधिकारी ने मलूक शिवपुरवा दाखिला झाड़ा करहल में पहुंचकर गौआश्रय केंद्र के जमीन का निरीक्षण कर संबंधित सचिव को प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया, निरीक्षण के दौरान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कामेश सिंह, पूर्व ग्राम प्रधान गंगोत्री सिंह, अरविंद पाठक सहित आसपास के तमाम किसान मौजूद रहे,