भाजपा का राष्ट्रवाद पूरी तरह से है फर्जी: मल्लिकार्जुन खड़गे

Breaking

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे ने मोदी सरकार के नौ साल के कार्यकाल को नाकाम बताते हुए कहा है कि इस अवधि में साफ हो गया है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में देशप्रेम का भाव नहीं है और उसका राष्ट्रवाद पूरी तरह से फर्जी है।

खडगे ने तुकबंदी करते हुए ट्वीट कर सरकार पर हमला किया और कहा – “ नौ साल पहले करते थे ‘लाल आँख’ की बात, फिर झुलाया झूला,की मुस्कुराते हुए मुलाक़ात। गलवान में भारत के 20 जवानों ने दिया प्राणदान, चीन को क्लीन चिट दे,भुलाया वीरों का बलिदान। चीन हमारी ज़मीन पर जमा रहा क़ब्ज़ा, फ़र्ज़ी राष्ट्रवादी भाजपा में, शून्य है देशप्रेम का जज़्बा।”

भारत और नेपाल रिश्तों को सुपरहिट बनाएंगे नरेन्द्र मोदी-पुष्पकमल दहल प्रचंड