संवाद सूत्र करहां। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर भाजपा द्वारा करहां स्थित बाबा बहाल दास इंटर कालेज में छात्र संवाद एवं एग्जाम वारियर्स कला प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। इस अवसर पर कला क्षेत्र की प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया तथा प्रथम, द्वितीय, तृतीय के रूप में विशेष पुरस्कार सहित 25 विद्यार्थियों को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया। प्रथम पुरस्कार संजना निषाद पुत्री रामरतन निषाद कक्षा-11, द्वितीय पुरस्कार प्रिया मौर्या पुत्री रामाश्रय मौर्य कक्षा-9, तृतीय पुरस्कार सलोनी शर्मा पुत्री विनोद शर्मा कक्षा-9 ने प्राप्त किया। पुरस्कार में प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह एवं मेडल प्रदान किया गया। सभी पुरस्कृत बच्चों को माल्यार्पण किया गया एवं पुष्प गुच्छ से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में सम्पूर्ण बच्चों को मिष्ठान वितरित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सहजानन्द राय क्षेत्रीय महामंत्री एवं मऊ जनपद प्रभारी गोरक्ष प्रान्त ने किया। मुख्य अतिथि एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. उमेश सरोज एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला पंचायत सदस्य रवि भूषण प्रताप सिंह रहे।
इस अवसर पर मंच पर ब्लाक प्रमुख मु.बाद गोहना रानू सिंह, पूर्व प्रत्याशी मु.बाद गोहना पूनम सरोज, मंडल अध्यक्ष करहां ओमकार सिंह मुन्ना, पूर्व जिला पंचायत सदस्य आशीष चौधरी, विद्यालय के प्रबंधक चंद्रशेखर मौर्य, प्रधानाचार्य इंद्रजीत मौर्य, धर्मेंद्र सिंह, मंडल अध्यक्ष मु.बाद रामसरन चौहान, मंत्री अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अबुल फ़ैज़ खां आदि उपस्थित रहे। मंच संचालन पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष लालजी वर्मा एवं धन्यवाद ज्ञापन पूनम सरोज ने किया।
इस अवसर पर प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए सहजानन्द राय ने कहा कि प्रधानमंत्री जी की मंशा के अनुरूप उत्साही छात्र-छात्राओं ने जिस प्रकार इस कला प्रतियोगिता एवं छात्र संवाद कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया वह काबिलेतारीफ है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य आपकी प्रतिभा का सम्मान कर आपको आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना है ताकि भविष्य की प्रतियोगिताओं के प्रति आपके अंदर दृढ़ इच्छाशक्ति पैदा हो।