बाराबंकी में बोले भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह : कौन काटेगा मेरा टिकट, आप?

स्थानीय समाचार

बाराबंकी: कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र से सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि एक बार फिर वर्ष 2024 में मोदी सरकार बनने जा रही है। इसे कोई रोक नहीं सकता है। इस दौरान एक पत्रकार ने पूछा कि इंटरनेट मीडिया पर चर्चा है कि आपका टिकट कट रहा है। इस पर सांसद ने कहा कि कौन मेरा टिकट काटेगा? पत्रकार से ही उलटा पूछ लिया कि आप काटेंगे क्या?

दानिश अली को भी अपने गिरेबान में झांकना चाहिए
बृजभूषण शरण सिंह रविवार को शहर स्थित केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित आदिकवि महर्षि वाल्मीकि टेनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन करने पहुंचे थे। इसके बाद दक्षिणी दिल्ली से भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी की ओर से अमरोहा से बसपा सांसद दानिश अली के लिए संसद में असंसदीय भाषा के प्रयोग किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि बिधूड़ी पर हुई कार्रवाई ठीक है। लेकिन, बसपा सांसद को भी अपने गिरेबान में झांककर देखना चाहिए। वह प्रधानमंत्री व गृहमंत्री के भाषणों के बीच में रनिंग कमेंट्री करते रहते हैं।

यूपी के हर गांव में फ्री होगी बीपी,शुगर की जांच, हर ग्राम पंचायत में आयुष्मान सभा का भी आयोजन