सरकारी जमीन पर लगे जामुन व इमली के पेड़ पर चला भाजपा नेता का आरा

स्थानीय समाचार

नीरज शुक्ला (संवाददाता रामनगर बाराबंकी)

रामनगर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत करसा से टिहुरकी जाने वाले मार्ग पर तालाब के किनारे लगे जामुन व इमली के पेड़ो पर अवैध तरीके से सरेआम खड़े होकर भाजपा के युवा नेता ने आरा चलावाया है, जिसकी सूचना पाकर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची।

सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर कुछ लोग मौके से फरार हो गए। नाम न छापने की शर्त पर कुछ ग्रामीणों ने बताया कि इन पेड़ों को जिस व्यक्ति ने कटवाया है वह अपने को भाजपा युवा मोर्चा का मंडल महामंत्री बताता है ।

सूत्रों की माने तो इस युवा नेता द्वारा आए दिन अवैध तरीके से धन उगाही करने के हथकंडे अपनाये जाते हैं। स्वयं को भाजपा का कार्यकर्ता बताकर गैर कानूनी काम को खुलेआम अंजाम डे रहा है।

अवैध तरीके से प्रतिबंधित पेड़ों को काटे जाने के संबंध में जब हमारे संवाददाता ने डीएफओ आकाश बधावन से बात की तो उन्होंने कहा कि मौके पर वन विभाग की टीम पहुंच गई है मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है ।

अब सवाल यह उठता है कि क्या भाजपा नेता भाजपा सरकार के नाम पर अवैध तरीके से गैर कानूनी कार्य करेंगे? सवाल बडा:आखिर इन भाजपा नेताओं पर संरक्षण किसका?