रसड़ा के रामपुर गांव के चौहान बस्ती में केबल जलने से डेढ़ माह से बिजली गुल भाजपा नेता अविनाश सिंह ने अपर मुख्य सचिव ऊर्जा विभाग से मिलकर गांव की समस्या का समाधान कराने का किया आग्रह।
बलिया जनपद के रसड़ा साउथ फिटर ग्राम सभा रामपुर चौहान बस्ती में पोल की केबल जल जाने की वजह से करीब डेढ़ माह से बिजली गुल है जिससे एक तरफ गांव में अंधेरा पसरा है तो वहीं दूसरी तरफ खेत की सिंचाई को लेकर किसान परेशान है जिसको लेकर भाजपा मंडल अध्यक्ष अविनाश सिंह ने अपर मुख्य सचिव ऊर्जा विभाग उत्तर प्रदेश शासन से मिलकर पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि ग्राम सभा रामपुर चौहान बस्ती में विद्युत विभाग द्वारा (L.T) तार हटाकर (A.B.L) केबल लगाया गया जबकि केबल डबल लगाना था लेकिन एक ही केबल लगाकर वह भी 120 के जगह 95 के केबल को ही लगाया गया जो कुछ ही दिन चलकर जल गया और ग्राम वासियों को करीब डेढ़ माह से बिजली न मिलने से तमाम परेशानियां झेलनी पड़ रही है एक तरफ बरसात में पूरे गांव में अंधेरा छाया हुआ तो वही धान के सीजन में टेबल नहीं चलने से खेती बर्बाद हो रही है लेकिन ग्रामवासी कई बार मांग कर चुके हैं बिजली विभाग से की इस केवल को बदलकर बिजली आपूर्ति को बहाल किया जाए लेकिन अभी तक कोई भी सार्थक पहल विभाग के तरफ से नहीं की गई है।
वही विद्युत विभाग द्वारा (L.T) तार हटाकर (A.B.L) केबल लगाने में किया बड़ा घोटाला। 120 की जगह लगाया 95 का केबल दो केवल लगाने की बजाय लगाया एक ही केबल। तो वहीं बिजली विभाग का कहना है कि यह केबलिंग का कार्य प्राइवेट कंपनी द्वारा किया गया है।