माती के प्ले स्कूल में बच्चों के बीच मनाया गया जन्मदिन बच्चों ने कैंडल जलाई व फोड़े गुब्बारे

स्थानीय समाचार

ब्यूरो रिपोर्ट बंकी
बाराबंकी जनपद के बंकी ब्लॉक स्थित टेडी डैडी प्ले स्कूल में बीते बुधवार को अपनी कॉमेडी से सभी का दिल जीतने वाले और लोगों को हंसाने वाले मोहम्मद आरिज् का जन्मदिन बच्चों के बीच धूमधाम से मनाया गया । इस मौके पर स्कूल को आकर्षक ढंग से सजाया गया । केक काटा गया ,बच्चों ने कैंडल जलाई ,गुब्बारे फोड़े । पूरा स्कूल हैप्पी बर्थडे की गूँज से गूँज उठा। स्कूल की अध्यक्ष जाकर खातून व प्रबंधक एडवोकेट आशिक अली ने बताया कि मोहम्मद आरिज् अपनी कॉमेडी से सभी को हंसाते हैं और बच्चों के प्रति उनका व्यवहार बहुत ही कुशल है वहि दूसरी तरफ बच्चों व पूरे स्कूल के स्टाफ ने मोहम्मद आरिज् को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाऐ दी।