बिरनो पुलिस ने एक व्यक्ति को अवैध तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार ।

स्थानीय समाचार

गाजीपुर:

संवाददाता: पुनित कुमार त्रिपाठी

बिरनो पुलिस ने एक व्यक्ति को अवैध तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार ।

 

गाजीपुर बिरनो ,अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत बिरनो पुलिस ने एक व्यक्ति को अवैध तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बिरनो थाना के उपनिरीक्षक अशोक कुमार सिंह अपने हमराहीयों के साथ क्षेत्र में अपराधियों की धरपकड़ के लिए भ्रमण कर रहे थे इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिला की एक युवक अवैध तमंचे के साथ मंडी समिति नियांव के पास खड़ा है सूचना मिलते ही हरकत में आई पुलिस ने मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर खड़े युवक को पकड़ लिया पकड़े गए युवक के पास से अवैध तमंचा और एक अदद जिंदा कारतूस बरामद हुआ पकड़े गए युवक की पहचान दिवाकर यादव पुत्र हरि नारायण यादव निवासी रामपुर बलभद्र थाना भुङकुङा के रूप में हुई। अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक अशोक कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल रियाज अहमद व अफसार अहमद रहे।