संवाददाता वसीम खान
मुहम्मदाबाद गोहना (मऊ)
मुहम्मदाबाद गोहना से जीयनपुर जाने वाले मुख्य मार्ग पर पट्टी गांव के पास स्थित टूटी हुई पलिया से जान का खतरा बना हुआ है। बस, ट्रक जैसी बड़ी गाड़ियां गुजरने की स्थिति में नहीं हैं। जिससे जरूरी स्कूल बस आदि कई किलोमीटर का चक्कर लगाकर आ-जा रही हैं। क्षेत्रीय नागरिकों ने इसकी शीघ्र मरम्मत करके सामान्य स्थिति बहाल करने की मांग की है।
बता दें कि मुहम्मदाबाद गोहना-जीयनपुर मार्ग पिछले दो दशक से अधिक समय से बेहद खस्ताहाल स्थिति में है। जो एफडीआर तकनीक से बनना है। जिसके 100 मीटर ट्रायल पैच का निर्माण कर जांच हेतु भेजा जा चुका है, लेकिन इस रोड सहित जिले की कुल 16 सड़कों की जांच रिपोर्ट अधर में लटकी हुई है। इस बीच दोनों तरफ चौड़ाई बढ़ाने के लिए मिट्टी डालकर छोड़ दिया गया है जो इस समय बरसात में जानलेवा फिसलन के रूप में बदल गई है। इसी बीच पिछले दिनों से पट्टी गांव स्थित नगर पंचायत के बोर्ड के पास की पुलिया बेहद खतरनाक तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई है और इसमें एक बड़ा गहरा गड्ढा बन गया है। जिसके कारण इस रोड से आने जाने वालों के लिए जान का खतरा बना हुआ है। आसपास के कई स्कूलों के बस कई किलोमीटर का चक्कर लगाकर क्षेत्रीय गांवों के बच्चों को इकट्ठा कर रहे हैं।
क्षेत्रीय नागरिकों रामनिवास यादव, प्रवीण कुमार राय, सुरेश यादव, दिनेश मौर्या, पूर्व प्रधान विनोद सिंह, प्रदीप राय, पंकज कुमार राय, अनवर अहमद आदि ने इस टूटी जानलेवा पुलिया की शीघ्रातिशीघ्र मरम्मत की माँग की है जिससे कि इस मुख्य मार्ग पर आवागमन सुगम और सुरक्षित हो सके।