आगरा। किन्नर के रुप में लुटेरों का बड़ा खुलासा, हाथरस का अपराधी अपने अपराध छिपाने के लिए बन गया किन्नर आगरा में सोनू बन गया सोनिया किन्नर,लूट जैसे वारदात को आगरा के अलावा आसपास के जिले में अंजाम दे चुका है । साढ़े चार लाख लूट के मामले में तमंचे सहित सोनू उर्फ सोनिया उसके साथी जेल जा चुके थे , पुलिस ने जेल भेजने से पहले लूटी हुई रकम बरामद कर ली थी। छद्दम भेषदारी किन्नर जेल जाने से पहले भी ट्रक चालकों को अपना निशाना बना चुके थे । सलवार सूट पहनकर ट्रक चालकों को आकर्षित कर उनकी रकम लूटकर नकली किन्नर फरार हो जाते थे ।
इसी क्रम में रवि से लूटी गई थी साढ़े चार लाख से ऊपर की रकम,
लुट जाने पर रवि ने बताई थी अपने मालिक को घटना,थाना पुलिस ने खुलासा करते हुए नकली किन्नरों को भेजा था जेल। लूट के अलावा किन्नर बन व्यापारियों को हनी ट्रंप में फसाने का करते थे काम। झूठे मुकदमे लिखवाकर गिरोह वसूलता है मोटी रकम।पूर्व में भी यह गिरोह वसूल चुका है कई लोगों से भारी-भरकम रकम। कुछ लोग बदनामी के कारण लुट जाने के बावजूद भी खामोश रहते थे ।