पत्रकारिता जगत में बड़ी खबर : प्रवीण राय बने भारत परिषद के पूर्वांचल मीडिया प्रभारी

स्थानीय समाचार

जिला संवाददाता वसीम खान रिपोर्ट

मोहम्मदाबाद, मऊ से विशेष रिपोर्ट

पत्रकारिता जगत में आज एक बड़ी और प्रेरणादायी खबर सामने आई है। समाज में शोषित, वंचित और गरीब वर्गों के अधिकार की आवाज बुलंद करने वाली संस्था भारत परिषद ने पूर्वांचल की मीडिया कमान अब वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण राय को सौंप दी है। उन्हें भारत परिषद का पूर्वांचल मीडिया प्रभारी एवं जनपद मऊ का जिला प्रभारी नियुक्त किया गया है।

यह नियुक्ति संस्था के प्रदेश महासचिव बेचू यादव के प्रस्ताव और राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व न्यायाधीश चंद्रभूषण पांडेय की संस्तुति पर पूर्वांचल प्रभारी धनंजय चौबे द्वारा की गई।

संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रभूषण पांडेय , जो देश के ईमानदार और निर्भीक न्यायाधीशों में से एक रहे हैं तथा वर्तमान में लखनऊ उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता हैं, ने कहा कि भारत परिषद हमेशा अन्याय, शोषण और भ्रष्टाचार के खिलाफ सशक्त आवाज रही है। उन्होंने कहा कि संस्था अब पूर्वांचल में निष्पक्ष और जनसरोकार आधारित पत्रकारिता के माध्यम से सामाजिक बदलाव की नई लहर लाने का कार्य करेगी।

शुक्रवार को पूर्वांचल प्रभारी धनंजय चौबे और जिलाध्यक्ष अर्जुन प्रजापति की मौजूदगी में प्रवीण राय को मनोनयन पत्र सौंपा गया। इस अवसर पर धनंजय चौबे ने कहा —

“प्रवीण राय जैसे निर्भीक और निष्पक्ष पत्रकार संस्था की विचारधारा को मजबूती देंगे। उनसे उम्मीद है कि वे भ्रष्टाचार, अत्याचार और प्रशासनिक लापरवाही के खिलाफ अपनी कलम को जनता की आवाज बनाएंगे।”

प्रवीण राय, जो लंबे समय से लोक अधिकार, आजाद पत्र, भारत एकता टाइम्स जैसे प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में संपादक पद पर कार्यरत रहे हैं, ने अपनी नियुक्ति पर कहा —

“भारत परिषद जैसे संगठन से जुड़ना मेरे लिए सम्मान की बात है। मैं संस्था के उद्देश्यों और न्याय के सिद्धांतों को जन-जन तक पहुँचाने का हरसंभव प्रयास करूंगा। पूर्वांचल के वंचित वर्गों की आवाज को राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाना मेरी प्राथमिकता रहेगी।”

इस मौके पर कई पत्रकार, सामाजिक कार्यकर्ता, शिक्षाविद् और स्थानीय गणमान्यजन उपस्थित रहे, जिन्होंने प्रवीण राय को नई जिम्मेदारी के लिए बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

पत्रकारिता जगत में यह नियुक्ति एक नई ऊर्जा लेकर आई है।

प्रवीण राय के नेतृत्व में भारत परिषद की मीडिया विंग से यह उम्मीद की जा रही है कि वह पूर्वांचल की जमीनी सच्चाइयों को निडरता से सामने लाएगी और जनता के हक में कलम को एक हथियार की तरह इस्तेमाल करेगी।