बड़ी खबर’ पूर्व विधायक मलिक मकसूद का निधन, 82 साल की उम्र में मेदांता हॉस्पिटल में ली अंतिम सांस, शुगर के कारण किडनी, लीवर हो चुका था डैमेज

Breaking BUSINESS धर्म/ आध्‍यात्‍म/ संस्‍कृति विज्ञापन स्थानीय समाचार

संवाददाता आशीष सिंह राठौड़.आजमगढ़ । सगड़ी के पूर्व विधायक मलिक मकसूद का लखनऊ स्थित मेदांता हॉस्पिटल में मंगलवार की सुबह 4:00 बजे के करीब इलाज के दौरान निधन हो गया, पूर्व विधायक मलिक मकसूद की निधन की जानकारी जैसे ही लोगों को हुआ, क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई । पूर्व विधायकमलिक मकसूद का अंतिम संस्कार उनके प्रत्येक गांव सगड़ी में शाम 6:00 बजे किया जाएगा । बता दें कि 2002 में बसपा की टिकट पर मलिक मकसूद विधायक निर्वाचित हुए थे । मलिक मकसूद को शुगर होने के कारण उनकी किडनी व लिवर डैमेज हो गया था, जिसके कारण परिवार के लोगों ने उन्हें मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया था । इलाज के दौरान उनको ब्रेन हेमरेज हुआ और मंगलवार की सुबह 4:00 बजे उनका निधन हो गया, पूर्व विधायक मलिक मकसूद के एक पुत्र व दो पुत्रियां हैं, सभी करो बुरा हाल है