ब्यूरो रिपोर्ट आशीष सिंह राठौड़ आजमगढ़,◊आजमगढ़ । कप्तानगंज पुलिस ने रुपए का लालच देकर धर्म परिवर्तन कराने वाले तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, बता दें कि दिनांक 08.11.2023 को वादी मुकदमा गोमती प्रसाद पुत्र पलटन राम निवासी ग्राम- बिलारी थाना कप्तानगंज जनपद आजमगढ़ द्वारा लिखित तहरीर दिया दिनांक 08.11.2023 को समय करीब- 12.00 बजे दिन में अभियुक्तगण 1. फिरतु राम पुत्र स्वं0 वीरा राम 2. सरस्वती पत्नी फिरतू राम 3. कमला देवी पत्नी बृजेन्द्र कुमार 4. हिरौती पत्नी जगन्नाथ निवासीगण ग्राम- बिलारी थाना कप्तानगंज जनपद आजमगढ़ 5. रघुवीर कुमार पुत्र तुफानी राम निवासी ग्राम धनिया कुण्डी थाना तहबरपुर जनपद आजमगढ़ 6. सूरज कुमार पुत्र जगदीश राम निवासी सकतपुर थाना अहिरौला जनपद आजमगढ़ व गांव की अन्य 8-10 महिलाएँ द्वारा ईसाई मिशनरी द्वारा ब्रेनवास करके रूपया पैसा का लालच देकर वादी की पत्नी विमला देवी व गांव के अन्य महिलाओँ व बच्चो को धर्म परिवर्तन कराने के सम्बन्ध में
प्राप्त हुआ है । प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर मु0अ0सं0 294/23 धारा 3, 5(1) उत्तर प्रदेश विधि विरूध्द धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम, 2021 पंजीकृत हुआ। जिसकी विवचना उ0नि0 वंशराज सिंह द्वारा की जा रही है। गुरुवार को उ0नि0 वंशराज सिंह हमराहियों के साथ मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तगण 1. फिरतू राम पुत्र स्वं0 बीरा राम निवासी ग्राम- बिलारी थाना कप्तानगंज जनपद आजमगढ़ 2. रघुवीर कुमार पुत्र तुफानी राम निवासी ग्राम धनिया कुण्डी थाना तहबरपुर जनपद आजमगढ़ 3. सूरज कुमार पुत्र जगदीश राम निवासी सकतपुर थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ को ग्राम जिलादारगंज (रामनगर पुलिया) वहद ग्राम देवहट्टा के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।