सात दिनों तक होगी हनुमान मंदिर पर भागवत कथा, 27 को होगा भंडारा

स्थानीय समाचार

नीरज शुक्ला (रामनगर बाराबंकी संवाददाता)

 

कस्बा रामनगर के मोहल्ला केसरीपुर स्थित हनुमान मंदिर पर श्री मद भागवत कथा के तीसरे दिन भगवान श्री कृष्ण जन्म की कथा सुनाई गई।

जब भगवान का जन्म हुआ तो उपस्थित भगवत प्रेमी नाचने गाने लगे। भगवान जन्म का मनोरम दृश्य लोगों को नहीं भूला।

मंदिर कमेटी की तरफ से हो रही श्री मद भागवत कथा आचार्य कंचन जी महराज द्वारा कही जा रही है जिसके यजमान लल्लन तिवारी व जय देवी हैं।

सहयोग में शशि मिश्रा,अजय मिश्रा,गुरुदीन तिवारी,पूर्वी दीन,नन्हें मिश्रा आदि लगे हैं। कथा सुनने भारी भीड़ उमड़ती है।

आचार्य प्रवर ने कथा में तीसरे दिन कहा कहा कि जब जब धर्म की हानि होती है और आसुरी शक्तियां धार्मिक कार्यो में अड़चन डालती हैं ,अधर्मी बढ़ते हैं और अत्याचार करते हैं तब तब परम पिता परमेश्वर अवतार लेकर भक्तो की रक्षा करने आते हैं। भगवान विष्णु ने भी कंस के अत्याचार से परेशान संत महात्माओ व अन्य की करुण पुकार सुनकर देवकी के कोख से जन्म लिया और बड़े होकर इस धरती को कंस के पापों से मुक्त किया।

उन्होंने कहा कि कंस इतना अत्याचारी था कि अपनी सगी बहन को जेल में डाल दिया लेकिन यही उसकी भूल उसका काल बन गई। देवकी की संतान ने ही उसका आतंक समाप्त किया। यही सत्य है कि जो भी व्यक्ति भगवान पर भरोसा करता है भगवान उसकी कामना जरूर पूरी करते है।

कथा में जब श्री कृष्ण भगवान का जन्म हुआ तो भक्तो ने सोहर,बधाई के साथ नृत्य भी किया और जय कन्हईया लाल की का जय घोष भी खूब गुंजा। कथा सुनने पूर्व चेयर मैन बद्री विशाल त्रिपाठी,विमलेश कुमार,सुशील ओझा,राज तिवारी, भुल्लू,गुड्डू ,राज कुमार आदि ग्राम वासी मौजूद रहे।