निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर मरीजों को दिया गया लाभ। आजमगढ़: सगड़ी तहसील क्षेत्र के एकलव्य हेल्थ केयर चुनुगपार

Breaking धर्म/ आध्‍यात्‍म/ संस्‍कृति विज्ञापन स्थानीय समाचार

संवाददाता आशीष सिंह राठौड़ आज

मगढ़ सगड़ीनिशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर मरीजों को दिया गया लाभ।

  1. आजमगढ़: सगड़ी तहसील क्षेत्र के एकलव्य हेल्थ केयर चुनुगपार जीयनपुर मोहम्दाबाद रोड पर निशुल्क स्वास्थ्य परिक्षण शिविर जैनब मेमोरियल हॉस्पिटल के सहयोग से लगाया गया। जिसमें सैकड़ो मरीजों की दवा व जांच कराई गई और उनको लाभ दिया गया। इस शिविर में मरीजों को प्रमुख जांच जैसे ब्लड टेस्ट, टीबी टेस्ट, हीमोग्लोबिन टेस्ट, शुगर टेस्ट, मलेरिया जांच इत्यादि निःशुल्क की गई। बीमार मरीजों को उचित सलाह के साथ-साथ मुफ्त दवा का वितरण किया गया।
    कार्यक्रम के संयोजक एकलव्य और गौतम कुमार, इंद्रेश कुमार रहे। जिसमें डॉक्टर शिव प्रकाश सिंह, डॉक्टर अहमद हसन, साथ मे दीपक, कलीम, करीना, अशफाक अहमद मौजूद रहे।