*दतौली व याकूबपुर की विकसित संकल्प यात्रा में लाभार्थियों को प्रमाणपत्र देकर किया गया सम्मानित*

स्थानीय समाचार

संवाददाता इनामुल हक़

करहाँ, मऊ

मुहम्मदाबाद गोहना तहसील के दतौली व याकूबपुर ग्राम पंचायत में मंगलवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा का भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ। याकूबपुर में कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्षा नूपुर अग्रवाल व दतौली में विधानसभा विस्तारक अक्षत शुक्ला रहे। उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों को विकसित भारत का संकल्प दिलाया व लाभार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया साथ ही गर्भवती महिलाओं की गोदभराई की गई। ग्रामीणों ने मोदी की गारंटी वैन से प्रसारण बड़े चाव से देखा।

उक्त कार्यक्रमों में उपस्थित विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा सरकार की अनेक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दिया गया साथ ही उपस्थित ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण भी किया गया। ड्रोन विधि द्वारा गेहूं की फसल में दवा के छिड़काव का प्रदर्शन किसानों के सामने किया गया। चेताया गया कि फ्री राशन, पीएम किसान सम्मान निधि, निराश्रित, विधवा, वृद्धा, दिव्यांग पेंशन, स्वामित्व योजना, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला गैस योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, बाल पुष्टाहार योजना, कन्या सुमंगलम योजना, स्वास्थ्य बीमा योजना, कृषि व स्वरोजगार ऋण योजनाएं, सामूहिक विवाह योजनाओं के पात्र अभ्यर्थी छूटने नहीं चाहिये। सबको संतृप्त व संतुष्ट करना ही इस संकल्प यात्रा का परम पावन उद्देश्य है।

इस अवसर पर विधानसभा संयोजक लालजी वर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता त्रिभुवन प्रसाद, करहां भाजपा मंडल अध्यक्ष ओमकार सिंह, मुहम्मदाबाद गोहना मंडल अध्यक्ष रामसरन चौहान, जिला मंत्री आकाश मल्ल, पूर्व सभासद नंदलाल सोनकर, अंकित सरोज, दोनों कार्यक्रमों के नोडल अधिकारी एडीओ आईएसबी संजय कुमार पांडेय, खंड विकास अधिकारी कृषि संतोष मिश्रा, जयजय सिंह, प्रधान प्रतिनिधि ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह, जितेंद्र तिवारी, सुरेश सिंह, दयाशंकर सिंह, प्रधान प्रतिनिधि दतौली प्रदीप गौतम, सुदर्शन सिंह, बूथ अध्यक्ष त्रय दतौली अविनाश सिंह, उज्ज्वल सरोज, मुकेश सिंह, संजय कुमार, हरिनारायण राम, संतोष सिंह, सेक्रेटरी अजय कुमार राय, आशीष कुमार, ग्राम प्रधानद्वय प्रियंका सिंह व दिव्या भारती, सचिव बेचन यादव, रणविजय कुमार, सुबास सिंह, मखनू प्रजापति, राघवेंद्र प्रताप, प्रमोद सिंह, गौतम कुमार सहित सैकड़ो ग्रामीण स्त्री-पुरुष मौजूद रहे। याकूबपुर में कार्यक्रम का संचालन विधानसभा विस्तारक अक्षत शुक्ला व दतौली में संजय पांडेय ने किया।