एशियाकप:पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले बोले राहुल- टीम इंडिया तैयार, हम कोहली की फॉर्म को लेकर चिंतित नहीं!

SPORTS

सवांदाता सत्यवान सिंह चौहान

एशिया कप का आगाज शनिवार को श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच होने वाले मैच से हो रहा है। अगले दिन रविवार को भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी। मैच से पहले टीम इंडिया के उपकप्तान केएल राहुल ने कहा कि उनकी टीम मुकाबले के लिए पूरी तैयार है। वह टूर्नामेंट में भारत की संभावनाओं को लेकर बेहद आश्वस्त हैं। टीम फिर से पाकिस्तान का सामना करने के लिए उत्साहित है।

राहुल ने प्रेस कांफ्रेंस में विराट कोहली की फॉर्म को लेकर भी अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि टीम विराट के फॉर्म के लेकर चिंतित नहीं है। राहुल ने कहा, ”हम सभी चाहते हैं कि विराट कोहली फॉर्म में वापस आए, लेकिन हमें इसकी चिंता नहीं है। भारत के लिए मैच जीतने के लिए उनकी मानसिकता हमेशा एक जैसी रहती है और उन्होंने कई सालों तक ऐसा किया है।”राहुल ने कहा, ”हम हमेशा भारत बनाम पाकिस्तान मैच के लिए तैयार रहते हैं क्योंकि हम एक-दूसरे के साथ कहीं और नहीं खेलते हैं। हम सिर्फ इन बड़े टूर्नामेंटों में खेलते हैं। यह हमेशा एक रोमांचक समय होता है और हम सभी के लिए पाकिस्तान जैसी टीम के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करना एक बड़ी चुनौती है।”

एशिया कप के लिए भारत की टीम:
भारत: 
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, अवेश खान।
रिजर्व खिलाड़ीः श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, दीपक चाहर।