बरेली: कोई कितना बड़ा नेता हो, झूठ बोलेगा तो जनता करेगी बेनकाब: पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ

स्थानीय समाचार

बरेली: देशभर में इस्लाम के बारे में पहले से झूठ फैला हुआ है, हिंदुत्व के बारे में सबसे ज्यादा झूठ हिंदुओं के ठेकेदार ही बोलते हैं। कोई कितना भी बड़ा नेता हो, संचार क्रांति के दौर में झूठ बोलेगा तो जनता उसे चौराहे पर बेनकाब कर देगी। राष्ट्र विचारक के तौर पर पहचान रखने वाले पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ ने यह बात रविवार रात जंक्शन रोड पर एक होटल में अमृत विचार से हुई विशेष बातचीत में कही। उन्होंने कहा कि उनका कोई राजनीतिक दल नहीं है। वह अपनी बात तर्कों के आधार पर कहते हैं। इस समय गली-गली में बहुत सारे हिंदू संगठन हैं जो हिंदुत्व के नाम पर चंदा लेते हैं लेकिन आज तक यह नहीं बता पाए कि 10 साल में जो घटनाएं हिंदुओं के विरोध में हुईं, उसके जनजागरण के लिए उन्होंने क्या किया। उन्होंने हिंदुत्व के लिए कभी जनजागरण नहीं किया।

http://nationalkhabar9.com/pro-khalistan-fa…iver-surrendered/

उन्होंने कहा कि वह अपनी बात तर्कों के साथ देश के युवाओं को बताने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत के संविधान को देखें तो आज की पुलिस व्यवस्था 1861 के कानून से चल रही है। संविधान को सेकुलर बताया गया है। सेकुलर होते हुए भी देश में अलग से वफ्फ बोर्ड है। माइनॉरिटी कमीशन है, अलग अल्पसंख्यक मंत्रालय, सच्चर कमीशन और मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड है। सवाल है कि जब संविधान सभी के लिए बराबर है तो देश में मुसलमानों के लिए साढ़े पांच हजार करोड़ का सच्चर कमीशन क्यों चल रहा है।

पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ ने कहा कि भारत के तमाम मंदिरों पर सरकार का नियंत्रण है। उनका लाखों-करोड़ों का चढ़ावा सरकार ले जाती है लेकिन न चर्च से लेती है न गुरुद्वारों और मजारों से। गरीबी की ही बात है तो गरीब ब्राह्मण का बेटा भी हो सकता है, फिर मुसलमान को ही गरीब क्यों माना जाता है, यह कहां का सेक्युलरलिज्म है।भारत में ये योजनाएं चलाना तभी ठीक है, जब भारत हिंदू राष्ट्र हो। उन्होंने बताया कि वे पहली बार तब बरेली आए, जब आईएमए अध्यक्ष डॉ. प्रमेंद्र माहेश्वरी थे। दूसरी बार विश्व हिन्दू परिषद के कार्यक्रम में आए थे, अब तीसरी बार आए हैं।

http://nationalkhabar9.com/four-soldiers-ki…rash-in-colombia/

वह होटल में इस दौरान एकेटीयू लखनऊ के पूर्व कुलपति प्रो. डॉ. आरके खांडल के साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद संतोष गंगवार, बिथरी विधायक डॉ.राघवेंद्र शर्मा, बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति डॉ. केशव कुमार अग्रवाल, डॉ. विनय खंडेलवाल, डॉ. प्रमेंद्र माहेश्वरी, मनीष शर्मा, डॉ. विमल भारद्वाज, पीयूष अग्रवाल, केबी अग्रवाल, राजेश जौली आदि से मिले। डॉ. केशव कुमार अग्रवाल ने पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ को अमृत विचार के बरेली समेत कई संस्करणों की प्रतियां भी भेंट कीं।