बाराबंकी के बने मोम के दीपक रामनगरी को करेगे रोशन, एक लाख दीपक से लदे वाहन को डीएम व एसपी ने हरी झंडी दिखाकर अयोध्या के लिए किया रवाना

स्थानीय समाचार

बाराबंकी: 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में बाराबंकी के बने मोम के दीपक रामनगरी को रोशन करेंगे। इसको लेकर ग्रामोद्योग व स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा आर्डर पर तैयार किए गए एक लाख दीपक से लदे वाहन को शुक्रवार को डीएम सत्येंद्र कुमार व एसपी दिनेश कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर अयोध्या के लिए रवाना किया।

मधुमक्खी द्वारा जमा की जाने वाले प्राकृतिक मोम से चैनपुरवा कायाकल्प फाउण्डेशन ने आर्डर मिलने के बाद एक लाख मोम के दिए तैयार कराए। इस काम को लेकर बाराबंकी में मधुमक्खी पालन के लिए ग्रामोद्योग ओर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया। उसके बाद उनके द्वारा आकर्षक डिजायन में मोम के दिए बनाकर उनकी पैकिंग की गई। प्राण-प्रतिष्ठा पर इन दीपकों से अयोध्या नगरी रोशन हो इसके लिए डीएम व एसपी ने मोम के दीपक से लदे वाहन को अयोध्या के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।