बाराबंकी: जिले में एक अप्रैल से 60 केंद्रों पर गेहूं की खरीद की जाएगी। इसको लेकर विभाग ने सभी तैयारियां पूरी होने का दावा किया है। विभाग का कहना है कि केंद्र प्रभारियों की तैनाती कर दी गई है। बोरे और पैसों की व्यवस्था करा दी गई है, जो कमियां रह गई हैं उन्हें निर्धारित समय से पहले दूर करने के निर्देश सभी केंद्र प्रभारियों को दिए गए हैं। जिला खाद्य विपणन अधिकारी रमेश कुमार ने बताया कि जिले में गेहूं खरीद को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। अभी तक 60 खरीद केंद्र खोले गए हैं, जिनके माध्यम से गेहूं की खरीद की जाएगी। केंद्रों की संख्या अभी और बढ़ सकती है। बताया कि पिछले वर्ष 64 केंद्र खोले गए थे। इस वर्ष भी उतने ही केंद्र खोलने की तैयारी चल रही है। इसके लिए गेहूं खरीद में लगी एजेंसियों से प्रस्ताव मांगे गए हैं।
WPL 2023: मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को सात विकेट से हराया, पहला खिताब जीत बनी चैम्पियन
बताया कि खरीद केंद्रों पर प्रभारियों की तैनाती कर दी गई है। बोरे और पैसों की व्यवस्था भी करा दी गई है। बताया कि शासन ने इस बार गेहूं का समर्थन मूल्य 2125 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया है, इसी दर पर गेहूं की खरीद की जाएगी। सभी केंद्र प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि जो कमियां रह गई हैं, वह निर्धारित समय से पहले दूर कर ली जाएं, जिससे क्रय केंद्रों पर गेहूं लेकर आने वाले किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।