Barabanki: सपा नेता अरविंद सिंह गोप का बड़ा बयान, 2024 के चुनाव में बिना अखिलेश यादव के दिल्ली में नहीं बनेगी सरकार

स्थानीय समाचार

राघवेंद्र मिश्रा
बाराबंकी
यूपी के उप-चुनाव (UP Byelection) में समाजवादी पार्टी को मिली जीत के बाद पार्टी के बड़े दिग्गज नेताओं ने आगामी निकाय चुनाव और लोकसभा 2024 के चुनाव में पूरी ताकत झोंकनी शुरू कर दी है। समाजवादी पार्टी के पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप ने बाराबंकी के अपने निजी आवास पर पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के दौरान प्रदेश सरकार को घेरते हुए कहा हैं कि लोकसभा 2024 के चुनाव में बिना अखिलेश के केंद्र में सरकार नहीं बन सकती। अरविंद कुमार सिंह गोप ने कहा कि आज बेरोजगारी बढ़ी है, हर वर्ग परेशान है, रामपुर के चुनाव में सत्ता का दुरूपयोग किया गया, जनता बदलाव चाहती है। इसी के साथ उन्होंने कहा कि बड़ा परिवर्तन 2024 में होगा। निकाय चुनाव में पार्टी मजबूती से लड़ेगी। इसी के साथ बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि इस सरकार से सब दुखी हैं।