राघवेंद्र मिश्रा
बाराबंकी
मंगलवार को बाराबंकी पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन्स में नगर निकाय चुनाव-2023 के प्रथम चरण के निर्वाचन को सकुशल, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराये जाने हेतु जनपद बाराबंकी से जनपद रायबरेली, हरदोई, लखनऊ, खीरी, सीतापुर एवं उन्नाव ड्यूटी हेतु लगे पुलिस बल को ब्रीफ किया गया।
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा ब्रीफिंग के पश्चात हरी झण्डी दिखाकर रोडवेज बसों के माध्यम से पुलिस बल को सम्बन्धित जनपदों में ड्यूटी हेतु रवाना किया गया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी आशुतोष मिश्र, क्षेत्राधिकारी सदर/लाइन्स सुमित त्रिपाठी, चुनाव सेल प्रभारी श्री रामनिरंजन, प्रतिसार निरीक्षक, सुभाष चन्द्र मिश्र आदि अधि0/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
राजस्थान में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास बीएसएफ ने दो पाकिस्तानी मादक पदार्थ तस्करों को किया ढेर