फतेहपुर, बाराबंकी: गत दिनों पहले कस्बे में तीन मंजिला इमारत ढहने के कारण चार लोगों की मृत्यु हो गई थी। ताश के पत्तों की तरह धराशाई हुई इमारत के मलबे की जांच करने के लिए आज एक उच्च स्तरीय टीम मौके पर पहुंची। जांच टीम में पी डब्लू डी के अधिकारियों ने ध्वस्त मलवे के नमूने लिए और नजरी नक्शा भी तैयार किया। इसी दौरान पड़ोसियों ने अधिकारियों से जल्द से जल्द मलवा हटाए जाने की मांग भी की। आपको बताते चलें कि बीते चार सितंबर को कस्बे के काजीपुर वार्ड निवासी मो0 हाशिम का तीन मंजिला मकान अचानक पूरी तरह से जमींदोज हो गया था।

जिसमे मलवे में दब कर चार लोगो की मौत हो गई थी। जबकि आठ लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये थे। मकान किस कारण से ध्वस्त हुआ इसकी जांच के लिए डीएम के आदेश पर छह सदस्यीय टीम गठित की गयी थी। घटनास्थल पर आज फतेहपुर के एसडीएम पवन कुमार, लोक निर्माण विभाग के ए ई उदित भटनागर, मुख्य फायर अधिकारी आर पी राय, फायर ऑफिसर पी सी गौतम, क्षेत्राधिकारी फतेहपुर रघुवीर सिंह, अधिशाषी अभियन्ता रामऔतार, नगर पंचायत फतेहपुर के अधिशासी अधिकारी विनय शंकर अवस्थी जांच करने मौके पर पहुंचे। पी डब्ल्यू डी के अधिकारियों द्वारा ध्वस्त इमारत का नजरी नक्शा तैयार किया गया। साथ ही मलवे की ईट चुनाई का मसाला,प्लास्टर व घर में इस्तेमाल की गयी सरिया का सैम्पल लिया गया। अधिकारियों की माने तो मकान के निर्माण बहुत ही गलत तरीके से कराया गया था। जो मकान गिरने का कारण हो सकता है। मकान के पश्चिम दिशा की तरफ कोई सपोर्ट न होने से पीछे की तरफ पूरा मकान ढह गया। मकान ढहने के नौ दिन बाद जांच करने टीम मौके पर पहुंची तो पड़ोसियों ने अपनी घरों में जाने की इच्छा जाहिर की। पड़ोसियों का कहना था कि नौ दिन से वह अपने सगे सम्बन्धियों के यहां रहने को विवश है। मलवा हटाया जाये तो वह अपने घर जा सकेगे।
जिस पर अधिकारियों ने फोरेंसिक टीम आने के पश्चात् मलवा हटाये जाने का आश्वासन दिया है। वहीं पावर कारपोरेशन की टीम भी मौके पर पहुंची जो मकान ध्वस्त हुआ है। उनके घर के नाम एक घरेलू व कामर्शियल कनेक्शन होना बताया जा रहा है। विधुत विभाग भी अपने तरीके से अलग दिशा में जांच पड़ताल कर रही है। अधिकारियों द्वारा गुरूवार को फोरेसिंक टीम के आने की बात कही जा रही है।
दादी से पोते ने की बर्बरता, घसीटने के बाद पीटने का वीडियो वायरल