बाराबंकी: फल की दुकान हुई जलकर राख, नही लगी किसी को भनक

स्थानीय समाचार

इलाकाई पुलिस की गस्त की खुली पोल पूरा मामला

टिकैतनगर: कोतवाली अंतर्गत सुखीपुर चौकी से चंद कदमों की दूरी पर सराय बरई में मुख्य चौराहे पर सिराज अहमद पुत्र अल्ला भेजू छप्पर रखकर लगाते थे फल की दुकान उसी से अपने परिवार का करते थे भरण पोषण लेकिन कुछ लोगों को यह सब भाया नही और बीती रात फल की दुकान को अज्ञात लोगों ने बना दिया अपना निशाना लगा दिया आग छप्पर के साथ-साथ सारा फल जलकर राख हो गया सारी रात आग का गोला बनता गया फल की दुकान लेकिन सुखी पुर पुलिस रात भर करती रह गई गस्त लेकिन पुलिस को भनक तक नहीं लगी भोर सुबह लोगों को जानकारी हुई तो तरह तरह की चर्चा होने लगी वही पीड़ित ने बताया सुखीपुर आर्यवर्त ग्रामीण बैंक से मुद्रा लोन लेकर खोला था फल की दुकान और आज हमारी रोजी-रोटी को किसी ने तहस-नहस कर दिया हमारी किसी से ना तो कभी कहा सुनी हुई ना ही किसी से दुश्मनी पीड़ित ने इलाकाई पुलिस से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है पुलिस मामले में छानबीन कर रही है!