बाराबंकी: कुर्सी और लोनीकटरा थाना क्षेत्रों में घर व गेहूं की फसल में आग लग गई। इससे पांच हजार रुपये, गृहस्थी का सामान व करीब साढ़े तीन बीघा गेहूं राख हो गया।कुर्सी के बिसई गांव निवासी जीता सिंह के कच्चे घर में मंगलवार शाम बिजली आते ही एमसीबी में आग लग गई। आग से पांच हजार रुपये, दो बोरी चावल, दो बोरी सरसों, गेहूं व अन्य सामान राख हो गया। वहीं, लोनीकटरा के दहिला गांव में मंगलवार दोपहर एचटी लाइन से निकली चिंगारी से गया प्रसाद, लवलेश, रामदास, अशोक व गोले की गेहूं की तीन बीघा फसल राख हो गई। मदनापुर में रामसागर का दस बिस्वा में लगा गेहूं भी आग से राख हो गया।
