बाराबंकी: आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेशानुसार चलायें जा रहें विशेष प्रवर्तन अभियान के अन्तर्गत ज़िलाधिकारी बाराबंकी के आदेश पर जिला आबकारी अधिकारी कुलदीप दिनकर के निर्देशन में बुधवार आबकारी निरीक्षक क्षेत्र रामसनेहीघाट लक्ष्मी चंद पाल व प्रवर्तन 1, अयोध्या राम तीरथ मौर्या व थाना असंद्रा की पुलिस चौकी प्रभारी परमिंदर सिंह की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम असरफपुर व मझौटी कल्याणी नदी नाव से पार कर जंगल में दविश दी गई।
दविश के दौरान 12 स्थानों पर छापा मारते हुवे जंगल जंगल में अवैद्य शराब की संचालित भट्टी को नष्ट करते हुए लगभग 45 लीटर कच्ची शराब को बरामद किया गया एवं 250 केजी महुआ लाहन मौके पर नष्ट कर 2 अभियोग पंजीकृत करते हुए आबकारी अधिनियम के अंतर्गत करवाई की गई।